मास्क न लगाने वाले ग्राहकों को सामान न दें और दुकानदार भी मास्क लगाएं…
अधिशासी अधिकारी ने की कोरोना जागरूता बैठक…
मलिहाबाद (लखनऊ)। दिन पर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों व दुकानदार बंधुओं को निर्देशित करते हुए बताया कि कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होने दुकानदारों से कहा कि वे ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करने को कहें, और जो ग्राहक मास्क नहीं लगाते हैं उन्हें कोई सामान बिक्री ना करें।
उन्होने यह भी कहा कि यदि दुकानदारों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जाता है तो ग्राहक के साथ ही दुकानदार को भी जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए नगर पंचायत में पांच प्वाइंट बनाए गए जिसमें लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने के बारे में बताते हुए मास्क पहनने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा जा रहा है।
उन्होने कहा कि सभी व्यक्तियों का मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,