सृजन एक सोच संस्था ने पुलिस की सहायता से चलाया कोविड-19 के तहत जागरूकता अभियान बांटे मास्क…
छह थानों के अंतर्गत एनजीओ ने करीब आठ हजार लोगों को पहनाया मास्क…
डीसीपी दक्षिण रवि कुमार ने किया एनजीओ के साथ मिलकर शुभारंभ…
मोहनलालगंज कोरोना जैसे विपरीत समय मे भी जागरूकता अभियान चला रही संस्था सृजन एक सोच द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से लखनऊ दक्षिण के करीब 6 थानों के अंतर्गत मास्क वितरण व कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ साऊथ के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस आई पी एस रवि कुमारद्वारा लखनऊ कमिश्नरेट में किया गया।
जानकारी देते हुए सृजन एक सोच के डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि आज पूरे देश मे कोरोना को लेकर भयावह स्थिति बनती जा रही है। लोगों में जागरूकता बढाने के लिए सृजन एक सोच द्वारा अनेकों जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ दक्षिण के थानों मोहनलालगंज, गुसाईंगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, काकोरी, पारा में मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सृजन एक सोच द्वारा डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस आई पी एस रवि कुमार को लखनऊ पुलिस के लिए ग्यारह सौ एन 95 मास्क सौंपे। वहीं थानों में आमजनमानस के लिए करीब आठ हजार मास्क वितरित किये गए। संस्था के कार्यवाहक कंट्री हेड शिवांक श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से काम करके एक नया अनुभव मिला है। उत्तर प्रदेश पुलिस को भविष्य मे आवश्यकता पड़ती है तो सृजन एक सोच जहां तक सम्भव होगा मास्क वितरण कर जागरूकता अभियान चलाने का काम करेगा। इस दौरान संस्था के ऑपरेशन हेड रविन्द्र कुमार, बृजेश , प्रशांत, ओम प्रजापति, काजल गुप्ता, राजनन्दनी व साधना चौरसिया आदि मौजूद रहे। उनके साथ मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा मिश्रा मिश्रा उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव उप निरीक्षक कीर्ति सिंह कांस्टेबल रोहित सहगल सहित काफी संख्या में पुलिस टीम मौजूद रही।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…