*झगड़े मैं बीच-बचाओ करना होटल संचालक को पड़ा भारी,*

*झगड़े मैं बीच-बचाओ करना होटल संचालक को पड़ा भारी,*

*गुस्साए युवक ने होटल स्वामी पर झोंका फायर*

*मैनपुरी, 11 अप्रैल।* शनिवार को शहर के रोडवेज बस स्टेशन पर देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक होटल संचालक के ऊपर अराजक तत्वों ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया फायरिंग में होटल संचालक बाल-बाल बच गए वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
आपको बता दें कि रोडवेज बस स्टैंड के सामने नीरज भोजनालय के सामने मद्रासी दोसा बनाने का ठेला लगा रहता है बताया जाता है कि शनिवार को वहां पर शहर के पावर हाउस रोड निवासी पवन गुप्ता पुत्र रामेश्वर दयाल लगभग 4 बजे दोसा लेने पहुंचा दोसा लेने के बाद पैसे के रेट को लेकर पवन गुप्ता से दोसा बनाने वाले से कुछ कहासुनी हो गई और इस बात को लेकर पवन गुप्ता ने दो से वाले से खूब गाली गलौज की इस पर पास में बने ब्रज भोजनालय संचालक ने गाली दे रहे युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक ने उनसे भी गाली गलौज कर दी उस समय तो लोगों के उसे समझा बुझाकर उसे भेज दिया फिर भी वह गाली गलौज करते हुए शाम को देखने की बात कह कर चला गया लगभग शाम 7 बजे युवक नशे की हालत में ब्रज भोजनालय होटल पर पहुंचा और होटल संचालक को गाली गलौज करने लगा होटल स्वामी ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वह आग बबूला हो गया और उसने अपने पास रखें पिस्टल से संचालक स्वामी हेमंत पचौरी के ऊपर फायर कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गए फायर होते ही वहां अफरा तफरी मच गई इसी बीच वहां पर मौजूद लोगों ने अपने साहस का परिचय दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और उसके हाथ से पिस्टल छीन ली घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई युवक ने जिस पिस्टल से फायर किया था वह पिस्टल पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है वही उसके पास से कुछ जिंदा कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया बताया जाता है की पवन गुप्ता स्वास्थ्य विभाग में किसी पद पर कार्यरत है पुलिस ने पवन गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है