अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो…
रिलेशनशिप के 3 साल पूरे…
मुंबई, 10 अप्रैल । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भले ही अभी कम ही फिल्मों में नजर आई हों मगर उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो काफी पसंद किए जाते हैं। अब अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ एक बेहत प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एक रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल अंकिता और विकी अपनी रिलेशनशिप के 3 साल पूरे कर चुके हैं।
अंकिता ने जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया उसके तुरंत बाद ही लोगों का ध्यान इस पर गया। अंकिता के फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वैसे बता दें कि इससे पहले अंकिता ने होली के मौके पर भी अपना और विकी का एक बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अंकिता और विका प्यार से एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आ रहे थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता ने कंगना रनौत के लीड रोल वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बागी 3’ में भी एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …