उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को…
निजी टी0वी0 चैनलों, निजी एफ0एफ0 चैनलों एवं सामुदायिक रेडियो स्टेशनों द्वारा कन्टेन्ट टेलीकास्ट की…
निगरानी के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति के गठन के निर्देश दिये…
लखनऊ 08 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निजी टी0वी0 चैनलों, निजी एफ0एफ0 चैनलों एवं सामुदायिक रेडियो स्टेशनों द्वारा कन्टेन्ट टेलीकास्ट की निगरानी के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति के गठन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस सम्बंध में सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रेषित निर्देशों का हवाला देते हुए एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिये हंै।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय निगरानी समिति सम्बंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की जायेगी। इस समिति में पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी द्वारा नामित जनपद के एक महिला काॅलेज के प्रधानाचार्य, बच्चों के हित के लिए कार्य करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि, महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि, मनोविज्ञान/कम्यूनिकेशन के क्षेत्र के एक शिक्षाविद तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के एक प्रतिनिधि सदस्य के रूप में रहेंगे। सम्बंधित जिला सूचना अधिकारी इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…