युवती को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजने वाला…
नाबालिग धरा गया…
नई दिल्ली। जगतपुरी की रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती को इंस्टाग्राम पर पिछले कुछ दिनों से अश्लील मैसेज और आपत्तिजनक सामग्री आने लगी। आरोपित पीड़िता को परेशान कर उससे एक रात के लिए संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। बात ज्यादा बढ़ी तो पीड़िता ने मामले की शिकायत बुधवार को जगतपुरी थाने में की। शाहदरा जिले के साइबर सेल ने चंद ही घंटों में 17 वर्षीय किशोर को दबोच लिया। आरोपित ने बस युवती का फोटो देखकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर को जेजेबी पेश किया। जहां से फिलहाल उसे घर भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शाहदरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जगतपुरी इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने सोशल मीडिया पर परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती एक नामी संस्थान एयर हॉस्टस का कोर्स कर रही है। युवती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक लड़का इंस्टाग्राम पर उसको परेशान कर रहा था। आरोपित उसके मैसेंजर पर भी आपत्तिजनक अश्लील वीडिया व तस्वीरें भेज रहा था। आरोपित दबाव बना रहा था कि वह उसके साथ संबंध बनाए और एक रात बिताए। ऐसा न करने पर वह उसे अंजाम भुगतने की भी धमकी दे रहा था। कई दिन चले इस ड्रामे के बाद आखिर बुधवार को जगतपुरी थाने में इसकी शिकायत दी गई। लोकल पुलिस के अलावा जिले की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी। साइबर सेल के इंस्पेक्टर हीरा लाल, एसआई रोहताश व अन्यों की टीम आरोपित की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित ने इंस्टाग्राम पर उसे परेशान करने के अलावा ईमेल भी किया था। जांच करने पर मेल स्पूफ्ड मिले। आरोपित ने युवती को वीपीएन के जरिये किसी ऐप से भेजे थे। उसके जरिये आरोपित तक पहुंचना बेहद मुश्किल था। इसके लिए टीम ने फोरेंसिक टूल्स का इस्तेमाल कर आरोपी का पता लगाया। जांच के दौरान पता चला कि सारी वारदात सोम बाजार, कृष्णा नगर से 17 वर्षीय एक किशोर कर रहा है। पुलिस ने बुधवार शाम को ही आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। आरोपित ने बताया कि वह बस इंस्टाग्राम पर युवती की तस्वीर देखकर उस पर फिदा हो गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…