पत्नी से अवैध संबंध में तहेरे भाई ने किया था कत्ल…

पत्नी से अवैध संबंध में तहेरे भाई ने किया था कत्ल…

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई शराब फैक्ट्री के कर्मचारी भीम की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। अपनी पत्नी से भीम के अवैध संबंधों के कारण आरोपित ने उसकी हत्या की थी। पांच अप्रैल को जवाहरपुरी निवासी भीम घर से लापता हो गया था। सात अप्रैल को भीम की लाश रेलवे लाइन के पास खंडहर में बरामद हुई थी। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर ने बताया कि इस मामले में जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने मृतक के तहेरे भाई आशु पुत्र राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आशु मृतक भीम के ही पड़ोस में रहता था। पूछताछ के दौरान पता चला कि आशु की पत्नी और भीम के बीच अवैध संबंध थे। कुछ दिन पहले आशु ने भीम के मोबाइल में अपनी पत्नी के अश्लील फोटो देख लिए थे। जिसके बाद उसने योजना के तहत भीम को घर से बुलाया और शराब पिलाकर भीम की हत्या कर डाली। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि आरोपित के पास से मृतक भीम का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…