एस0टी0एफ0- गोरखपुर परिक्षेत्र से रू0 50,000/- का ईनामीं/शातिर लूटेरा…

एस0टी0एफ0- गोरखपुर परिक्षेत्र से रू0 50,000/- का ईनामीं/शातिर लूटेरा…

एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार…

दिनांक 07-04-2021 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को गोरखपुर परिक्षेत्र से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित शातिर लूटेरे वीरेन्द्र सिंह को साहसिक मुठभेड़ के बाद जनपद वाराणसी से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
वीरेन्द्र सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह नि0 सोनपुरवा, पोस्ट छिब्बी, थाना रसड़ा, बलिया।
बरामदगीः
1- 01 अदद तमन्चा .315 बोर।
2- 02 अदद खोखा कारतूस
3- 01 अदद जिन्दा .315 बोर कारतूस।
4- 01 अदद मिस कारतूस।
5- 01 अदद मोबाईल फोन।
6- रू0 600/- नगद।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय/स्थान:-
दिनांक 07-04-2021 को समय 01.50 बजे रात्रि लंका मैदान ग्राम भीटी, थाना क्षेत्र रामनगर, वाराणसी।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी व आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश-निर्देश दिये जाते रहे है, इसी क्रम में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव,  पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मे उ0नि0 पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में जरिये मुखबिर खास ज्ञात हुआ कि गोरखपुर परिक्षेत्र से रू0 50 हजार का इनामी अपराधी वीरेन्द्र सिंह जनपद वाराणसी के थाना क्षेत्र रामनगर के पीएसी तिराहे के पास मौजूद है जो कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर जनपद वाराणसी में पूर्व से ही मौजूद एसटीएफ मुख्यालय टीम के प्रभारी द्वारा प्राप्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए स्थानीय पुलिस व मुखबिर को साथ लेकर पीएसी तिराहे से पहले मोड के पा पहुॅचे तो मुखबिर ने दूर खड़े व्यक्ति को देखकर बताया कि जो व्यक्ति कुए के पास खड़ा है वही वीरेन्द्र सिंह है जिस पर रू0 50 हजार का इनाम घोषित है। एसटीएफ टीम व स्थानीय पुलिस जैसे ही उस व्यक्ति की तरफ बढ़े वह पुलिस टीम को देखकर लंका मैदान की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा जवाबी कार्यवाही में एसटीएफ टीम द्वारा  भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिस पर वह व्यक्ति घायल होकर गिर गया जिसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि अपने ही गाॅव के मैनेजर, छद्दू सिंह, अजीज नट के साथ मिलकर वर्ष-2007 में गाॅजा भांग सेवन करने का आदि हो गया, इन लोगो के ही साथ मिल अष्टधातु की मूर्ति चोरी किया, जिसमें जेल चला गया, जेल से बाहर आने के बाद वर्ष-2008 में हेरोईन बेचने लगा जिस पर पुनः जेल चला गया। जमानत पर बाहर फिर वर्ष-2010 में अपने गैंग के सदस्यो के साथ मिलकर कोपागंज मऊ में चोरी किया, जिस पर जेल चला गया, लगभग 18-19 माह जेल में रहने के बाद बाहर आया। पुनः वर्ष-2016 में सिकन्दरपुर बलिया में डकैती किया जिस पर लगभग एक माह बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वर्ष-2020 में अपने ही गैंग के साथ मिलकर देवरिया के एक ईट भठ्ठे पर तथा इसी वर्ष गोरखपुर के एक ईट भठ्ठे पर डकैती डाला। इसी घटना के विरूद्ध थाना लार, जनपद देवरिया पर मु0अ0सं0 286/2020 धारा 395 412 भादवि एवं जनपद गोरखपुर के थाना गगहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 736/2020 धारा 395, 342, 354, 412 भादवि एवं 7/8 पास्को एक्ट में इसके गिरफ्तारी हेतु रू0 50 हजार का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 103/2007 365, 368 भादवि रसड़ा बलिया
2 142/2007 2/3 (1) गै0एक्ट रसड़ा बलिया
3 267/2008 8/20 एनडीपीएस एक्ट रसड़ा बलिया
4 1225/2010 457, 380, 411 भादवि कोपागंज मऊ
5 312/2016 399, 402, 412 भादवि सिकन्दरपुर बलिया
6 271/2016 392, 395, 412 भादवि सिकन्दरपुर बलिया
7 384/2016 2/3 (1) गै0एक्ट सिकन्दरपुर बलिया
8 286/2020 395, 412 भादवि लार देवरिया
9 736/2020 395, 342, 354, 412 भादवि एवं 7/8 पास्को एक्ट गगहा गोरखपुर

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना रामनगर, वाराणसी पर मु0अ0सं0 90/2021 धारा-307 भादवि व मु0अ0सं0 91/2021 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…