RTI: धारा 370 समापन बाद 32 नेता सहित 554 नज़रबंद…
लखनऊ 31 मार्च। जोनल पुलिस हेडक्वार्टर कश्मीर के जन सूचना अधिकारी एम सलीम वानी द्वारा एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार भारतीय संविधान से धारा 370 को हटाये जाने के बाद कश्मीर ज़ोन में कुल 554 लोगों को नज़रबंद किया गया है। इसके अलावा 32 राजनैतिक नेताओं को भी नज़रबंद किया गया था, जिन्हें अब रिहा किया जा चुका है। जन सूचना अधिकारी के इन नेताओं के नाम तथा अन्य विवरण इस आधार पर देने से मना कर दिया कि यह गोपनीय सूचना है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…