पारंपरिक विदाई, फेयरवेल डिनर की मांग…
लखनऊ 31 मार्च। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी एच सी अवस्थी को पत्र लिखकर अपनी सेवानिवृति के बाद पारंपरिक विदाई तथा फेयरवेल डिनर की मांग की है।
अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपनी सेवा में शुरू से यूपी के प्रत्येक आईपीएस अफसर की सेवानिवृति के तत्काल बाद लखनऊ स्थित पुलिस अफसर मेस में फेयरवेल डिनर दिए जाते देखा है। कुछ डीजीपी ने बहुत लाव-लश्कर एवं भारी शानो-शौकत के साथ सेरेमोनियल परेड सहित कई प्रकार से अपनी स्वयं की विदाई की है। अमिताभ ने कहा कि वे भी आईपीएस सेवा के सदस्य थे, अतः यह उनका अधिकार तथा डीजीपी कार्यालय का कर्तव्य है कि वे उन्हें भी इस प्रकार की विदाई दें। उन्होंने कहा कि अब तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अतः वे स्वयं ही फेयरवेल डिनर के जरिये पारंपरिक विदाई देने का अनुरोध कर रहे हैं।- डॉ नूतन ठाकुर
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…