कंगना रनौत ने फिर साधा करण जौहर पर निशाना…
सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू की तारीफ…
मुंबई, 30 मार्च। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने सबसे पहले प्रड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर पर नेपोटिजम का आरोप उनके टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में लगाया था। पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत लगातार नेपोटिजम के लिए करण जौहर को टारगेट कर रही हैं। अब एक बार फिर सिमी ग्रेवाल के बहाने कंगना ने करण जौहर की तीखी आलोचना की है।
दरअसल कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। जयललिता का इंटरव्यू काफी पहले सिमी ग्रेवाल ने अपने टॉक शो में लिया था जो काफी मशहूर भी हुआ था। एक ट्विटर यूजर ने इस इंटरव्यू की तारीफ में लिखा, ‘मैं अभी सिमी ग्रेवाल का इंटरव्यू देख रही हूं और मुझे नहीं लगता है कि कोई इससे बेहतर इंटरव्यू ले सकता है। आजकल के शोज में ऐसी ईमानदारी नहीं होती है। इनका शो काफी भरोसेमंद और मजेदार है।’ कंगना ने इसी ट्वीट के जवाब में एक तीखा ट्वीट किया है।
कंगना रनौत ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘हां, कंगना रनौत ने सही मायने में एक सिलेब्रिटी का वास्तविक रूप पेश किया है। जया मां के साथ उनके इस इंटरव्यू ने मेरी रिसर्च में काफी मदद की। यह सब कुछ पापा जो के इंटरव्यू के बारे में नहीं कहा जा सकता जो दूसरों की बुराई, गॉसिप और फ्रस्ट्रेटेड सेक्स के बारे में होते हैं।’
बता दें कि सिमी ग्रेवाल ने अपने टॉक शो की शुरूआत 1997 में की थी। इस शो के 5 सीजन में वह बॉलिवुड की लगभग सभी बड़ी हस्तियों सहित बहुत से राजनीति से जुड़े हुए लोगों का इंटरव्यू ले चुकी हैं। करण जौहर का शो इसके काफी बाद 2004 में शुरू हुआ था। अभी तक इसके 6 सीजन आ चुके हैं जिसमें वह कंगना रनौत सहित सभी बड़े बॉलिवुड सितारों का इंटरव्यू ले चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…