प्रभास ने खरीदी ड्रीम कार, हैदराबाद की सड़कों…
पर फर्राटे लगाकर दौड़ी 6 करोड़ की गाड़ी…
मुंबई, 30 मार्च। ‘बाहुबली’ फेम साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने अपना एक और सपना पूरा कर लिया है। प्रभास के लग्जरी गाड़ियों के काफिले में उनकी ड्रीम कार लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर शामिल हो गई है। प्रभास ने फैन पेज ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह अपनी चमचमाती नई कार से हैदराबाद की सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। प्रभास की इस नई कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है।
प्रभास लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनकी इस नई कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.79 करोड़ रुपये है। सोशल मीडिया पर जो वीडियोज सामने आए हैं, उनमें से एक में प्रभास अपनी ड्रीम कार से कवर हटा रहे हैं, जबकि दूसरे में हैदराबाद की सड़कों पर कार दौड़ा रहे हैं। प्रभास ने ऑरेंज कलर की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर खरीदी है। खास बात यह भी है कि प्रभास ने यह कार अपने पिता सूर्या नारायण राजू की बर्थ ऐनिवर्सरी पर खरीदी है।
प्रभास की लग्जरी गाड़ियों के काफिले में 1.25 करोड़ रुपये की जगुआर एक्सजे के अलावा 8 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम, 50 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स-3, 4 करोड़ की रेंज रोवर और 30 लाख की सेडान कार स्कोडा सुपर्ब भी शामिल हैं। प्रभास लंबे समय से स्पोर्ट्स कार खरीदने का मन बना रहे थे। ऐसे में अब उन्होंने अपनी ड्रीम लिस्ट में एक और चीज पा ली है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘राधे श्याम’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जबकि वह ‘आदिपुरुष’ और ‘सलार’ की भी शूटिंग में भी व्यस्त हैं। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के साथ कृति सैनन और सनी सिंह भी हैं। सैफ अली खान इस फिल्म में ‘लंकेश’ के रूप में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। जबकि प्रभास फिल्म में ‘राम’ और कृति ‘सीता’ के किरदार में होंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…