उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने बताया कि होली एवं अन्य त्यौहारों तथा…

उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने बताया कि होली एवं अन्य त्यौहारों तथा…

कोविड-19 के न्यू स्ट्रेन के कारण संक्रमण के केसेस में हाल में हुई वृद्धि के दृष्टिगत…

25.03.2021 से दिनांक 31.03.2021 तक होली के अवकाश हेतु बन्द रखे जाने का निर्णय लिया…

लखनऊ 23 मार्च। उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने बताया कि होली एवं अन्य त्यौहारों तथा कोविड-19 के न्यू स्ट्रेन के कारण संक्रमण के केसेस में हाल में हुई वृद्धि के दृष्टिगत जनहित/छात्रहित में सम्यक विचारोपरान्त प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के कक्षा-9 से 12 तक के माध्यमिक विद्यालय (जिन विद्यालय में परीक्षा हो रही है, उन्हे छोड़कर) को दिनांक 25.03.2021 से दिनांक 31.03.2021 तक होली के अवकाश हेतु बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों में इस अवधि में पूर्व से परीक्षाएं निर्धारित हंै, वह केवल परीक्षा कार्य हेतु ही खोले जा सकते है परन्तु नियमित पठन-पाठन का कार्य तथा कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त विद्यालय 24 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक होली के अवकाश हेतु बन्द रहेंगे।
डॉ0 शर्मा ने बताया कि परीक्षा के समय कोविड-19 से संबंधित शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  ूूूण्उीतकण्हवअण्पद पर जारी गाईड-लाइन्स तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं शासनादेश संख्या-1549ध्15-7-2020-1(20)/2020 दिनांक 10.10.2020 द्वारा निर्गत ैजंदकंतक व्चमतंजपदह च्तवबमकनतमे  ;ैव्च्) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…