नीलम भारद्बाज का सीनियर क्रिकेट टीम मे चयन होने पर…
भारतीय पत्रकार संघ ने किया सम्मानित…
रामनगर न्यूज़:-“भारतीय पत्रकार संघ” के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी की नेत्तृत्व में रामनगर की होनहार बेटी क्रिकेट खिलाड़ी नीलम भारद्वाज को महिला इंडियन सीनियर क्रिकेट टीम में चयन होने पर नीलम व कोच इसरार अंसारी को जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन और नगर अध्यक्ष जॉन मसीह के सौजन्य से प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के द्बारा ट्रॉफी व शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने नीलम व कोच इसरार अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे प्रदेश की बेटी ने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है उन्होंने इसरार अंसारी की सराहना करते हुए कहा कि नीलम एक गरीब परिवार से है परंतु कोच ने निःशुल्क शिक्षा प्रशिक्षण दिया तभी आज नीलम इस मुकाम तक पहुची है हमारी शुभकामनाएं सदैव इनके साथ है की आगे भी नीलम ऐसे ही खेल के प्रति अपनी रुचि बनाए रखे और सभी बच्चों को यह प्रेरणा दे की नशे से दूर रहकर व गलत रास्ते पर ना जाकर वह भी अपना भविष्य सुनहरा बना सकते है उन्होने क हा की भारतीय पत्रकार संघ पूरी मदद करेगा इसके साथ ही नीलम भारद्वाज ने भारतीय पत्रकार संघ सहित सभी का आभार व्यक्त कर कहा कि आज में जो कुछ भी हु में उसका पूरा श्रेय अपनी माता व गुरुजनों को देती हूं कभी सोचा नही था कि इतना आगे तक पहुच पाऊंगी यह मेरे कोच का मेरे खेल के प्रति सजग रहने के बदौलत ही हो पाया है अब में अपनी प्रतिभा को और आगे बढ़ाऊंगी इस पर नीलम की माता ने कहा कि हम बहुत गरीब परिवार से नीलम के पापा भी नही है छप्पर का घर है आपके अलावा आज तक ना क्षेत्रीय विधायक ,ना चेयरमैन ना ब्लोक प्रमुख ने कोई मदद नही की फिर भी आज कोच अंसारी के निःशुल्क प्रशिक्षण की वजह से ही नीलम क्रिकेट खेल पा रही है माँ ने लगाई मदद की गुहार कोच इसरार अंसारी ने भी सभी का आभार व्यक्त कर कहा कि नीलम इस मुकाम तक सिर्फ मेरे योगदान के वजह से नही बल्कि अपनी क्रिकेट के प्रति रुचि की वजह से है इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ,नगर अध्यक्ष जॉन मसीह, ,प्रदेश महामंत्री दीपक शर्मा, वरिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष राकेश चौहान,जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन, जलीस अहमद कासमी ,डॉoजुनेद अख्तर ,मुकेश रत्नाकर, आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…