उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन विभाग द्वारा निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश को संरक्षित किए जाने के उद्देश्य से…

उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन विभाग द्वारा निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश को संरक्षित किए जाने के उद्देश्य से…

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश को सुरक्षा प्रदान कर संरक्षित किए जाने के…

साथ ही गोवंश की पहचान हेतु यू0आई0डी0 ईयर टैग लगाए जाने का कार्य किया जा रहा…

लखनऊ 23 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन विभाग द्वारा निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश को संरक्षित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश को सुरक्षा प्रदान कर संरक्षित किए जाने के साथ ही गोवंश की पहचान हेतु यू0आई0डी0 ईयर टैग लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में कुल 386.70 लाख टैगिंग का कार्य किया गया है। ईयर टैग के द्वारा पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कार्य की चरणबद्ध प्रगति आनलाइन अपडेट करने, उनकी नस्ल सुधारने, बीमारियों का पता लगाने, टीकाकरण व चिकित्सा आदि का लाभ सीधे पशुपालकों को मिल रहा है।
यू0आई0डी0 ईयर टैग पशुओं के लिए आधार कार्ड की तरह है क्योंकि जिस पशु में यह लगाया जाता है, उसका विवरण जैसे मालिक की पहचान, नस्ल तथा वर्तमान स्थिति की सारी जानकारी इनाफ पोर्टल पर आनलाइन अपलोड की जाती है।  एक बार सूचना ”इनाफ पोर्टल” पर अपलोड करने उपरान्त इयर टैग का नंबर फीड करने या बारकोड को स्कैन करने पर पशु एवं पशु स्वामी का विवरण स्वतः ऑनलाइन प्रदर्शित होता है।
इसके अतिरिक्त ईयर टैग से पशुओं की गणना भी सुनिश्चित हो रही है। जिसके फलस्वरूप सरकार द्वारा उनकी संख्या के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाना सम्भव हो रहा है। ईयर टैग पर 12 अंकों का विशेष नंबर होता है। इस नंबर से संबंधित पशु के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिलती रहेगी। पशुओं में ईयर टैग होने से पशुबीमा, ऑनलाइन खरीद बिक्री सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आच्छादित किए जाने में सुगमता होगी। इयर टैग के साथ ही पशुओं का स्वास्थ्य कार्ड भी दिया जा रहा है, जिसमें समस्त सूचनाए अंकित की जा रही हैं। पशुओं का ईयर /आधार टैग लगे होने से पशुपालक को पशुपालन से सम्बन्धित विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ  लेने में सुविधा हो रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…