अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के शहादत दिवस पर आज…
यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की…
लखनऊ 23 मार्च। अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के शहादत दिवस पर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं तीनों अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया और उनके संघर्ष, त्याग, बलिदान और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हर सांस संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि महज 23 साल की उम्र में फांसी के फन्दे को चूमने वाले व देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले नौजवानों का हमेशा राष्ट्र कृतज्ञ रहेगा और उनके त्याग व बलिदान को युगों-युगों तक याद रखा जाऐगा और युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा के मौके पर वीरेन्द्र मदान, ओंकारनाथ सिंह, दिनेश कुमार सिंह, बृजेन्द्र कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव अज्जू, दिलप्रीत सिंह डीपी, उबैद उल्ला नासिर, वेद प्रकाश त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, मुकेश सिंह चैहान, सरदार रंजीत सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, प्रभाकर मिश्रा, शाहनवाज खान, अख्तर मलिक, इनौंस आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…