होली के बाद बुक कराएं नई सिरीज के नंबर…

होली के बाद बुक कराएं नई सिरीज के नंबर…

नोएडा। नए वाहनों के लिए यूपी16 सीडब्ल्यू सीरीज होली के बाद जारी होगी। लोग नई सीरीज के नंबर अपने वाहनों के लिए बुक करा सकेंगे। आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के अलावा पसंदीदा नंबर भी लोगों को बुक कराने का मौका मिलेगा।

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि इस समय यूपी 16सीवी सीरीज चल रही है। सिरीज के 7500 से अधिक नंबर बुक हो चुके हैं। बाकी बचे नंबर भी आठ से दस दिन में बुक हो जाएंगे। इसके बाद नई सीरीज जारी होगी। उन्होंने कहा कि सिरीज जारी होने के दो दिन बाद आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट परिवहन डॉट जीओवी डॉट ईन’ पर पंजीकरण शुरू होंगे। पंजीकरण कराने वाले लोगों को नीलामी में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। पहली और दूसरी बार की नीलामी में बचे नंबरों को लोग सीधे बुक करा सकेंगे। नंबर पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुक होंगे। वहीं, ऐसे नंबर जो आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की सूची में शामिल नहीं हैं लेकिन लोगों के पसंदीदा हैं, जैसे जन्मदिन की तारीख, कोई विशेष तारीख आदि। इन नंबरों को दो पहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये ऑनलाइन जमा करके बुक करा सकेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…