युवक की बेरहमी से हत्या करने वाली युवती अपने प्रेमी व चार अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार…
पुलिस कमिश्नरेट ने 24 घंटे के अंदर किया खुलास…
मृतक सहाबुद्दीन के साथ युवती की होने वाली थी शादी…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज के बाबू खेड़ा गांव में खून से लथपथ मिले शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा खुलासा किया जानकारी के अनुसार मृतक के भाई अनीश ने प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके तुरंत बाद डीसीपी साउथ के आदेश पर पुलिस टीम ने सर्विलेंस की मदद से घटना में शामिल अभियुक्त गणों व धारदार हथियार बरामद किए डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि दिनांक 12/03/2021 को बाबू खेड़ा मजरा कल्ली पूरब में शहाबुद्दीन उर्फ मनीष पुत्र मीर हसन निवासी बनी बंथरा जनपद लखनऊ का शव मिलने की सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा खोजबीन करने के उपरांत जानकारी हुई की बनी बंथरा लखनऊ निवासी सहाबुद्दीन उर्फ मनीष पुत्र मीर हसन जो ट्रांसपोर्ट नगर में खराद की दुकान पर काम करता था जिसकी शादी 27/05/2021 को एकता नगर थाना क्षेत्र पीजीआई के रहने वाले नवाब शाह की पुत्री हस्मतुल निशा के साथ होने वाली थी हस्मतुल निशा का प्रेम संबंध शाने अली उर्फ सोनू से चल रहा था हस्मतुल निशा के द्वारा अपने प्रेमी से कहा गया था की वह शहाबुद्दीन उर्फ मनीष को रास्ते से हटा दें नहीं तो मेरे घरवाले मेरी शादी सहाबुद्दीन उर्फ मनीष के साथ कर देंगे इसी बात पर प्रेमी ने अपने साथी अरकान संजू गौतम अमन कश्यप व समीर मोहम्मद को शहाबुद्दीन उर्फ मनीष की हत्या के लिए तैयार किया सहाबुद्दीन को शाने अली ने अपने मोबाइल से कॉल करके बुलाया तथा अपने साथियों के साथ रात्रि 8:30 पर शहाबुद्दीन की चाकू से गोदकर व डॉगचैन से गला घोट कर हत्या कर दी मोहनलालगंज पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल की सहायता से तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त गणों को 24 घंटे के अंदर चाकू डॉगचैन मोटरसाइकिल दो घड़ी 6 मोबाइल फोन आधार कार्ड शाने अली आधार कार्ड संजू गौतम सहित बरामद किया इस बड़ी घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा उप निरीक्षक रमेश चंद्र साहनी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह उप निरीक्षक शशि कला सिंह उप निरीक्षक कीर्ति सिंह हेड कांस्टेबल अश्वनी दीक्षित कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्रा कांस्टेबल शिव प्रताप कांस्टेबल विपिन मौर्य साथ में सर्विलांस टीम के सुनील कुमार रविंद्र सिंह मौजूद रहे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…