पीसीए से बाहर आने के बाद आईडीबीआई बैंक का शेयर करीब 18 प्रतिशत चढ़ा…

पीसीए से बाहर आने के बाद आईडीबीआई बैंक का शेयर करीब 18 प्रतिशत चढ़ा…

 

नई दिल्ली, 12 मार्च। आईडीबीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 18 प्रतिशत चढ़ गया। आईडीबीआई बैंक करीब चार साल बाद रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर आया है। इससे बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया। बीएसई में बैंक का शेयर 17.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44.80 रुपये पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 17.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक को मई, 2017 को पीसीए के तहत डॉला था। आईडीबीआई बैंक के प्रदर्शन की 18 फरवरी, 2021 को वित्तीय निगरानी बोर्ड (बीएफएस) की बैठक में समीक्षा की गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…