कैश की हो सकती है किल्लत, बैंक कर्मियों ने इस…
तारीख से हड़ताल का किया ऐलान…
रायपुर, 12 मार्च । बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो देरी नहीं करें वरना आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल बैंक कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। लगातार चार दिन बैंक बंद होने के चलते इस बार लोगों को कैश की किल्लत हो सकती है। बैंक कर्मियों ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर एक बार फिर हड़ताल का ऐलान किया है। 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मियों ने हड़ताल का फैसला किया है। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 2 दिन तक बैंक कर्मियों की हड़ताल से लगातार 4 दिनों तक बैंक में कामकाज बंद रहेंगे। बैंक कर्मियों की हड़ताल से एटीएम की वर्किंग पर भी असर पड़ेगा। हालांकि बैंक प्रबंधन का दावा है कि एटीएम में कैश की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। जिससे किसी को परेशानी न हों।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…