पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नकली नोट…
छापने वाले मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार…
फिरोजाबाद/ दिनांक 10.03.2021 की रात्रि थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर आवास विकास कालोनी स्थित पार्क के सामने बने मकान से नकली नोट छापने वाले मुख्य अभियुक्त 1-तजेन्द्र उर्फ काका सहित 05 अभियुक्तों 2-सन्तोष उर्फ सलीम, 3-जीतेन्द्र, 4-दिलीप उर्फ छोट, 5-दीपक उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से 01 लाख 92 हजार रूपये के जाली नोट, नकली नोट छापने की मशीन, 01 लैपटाप, प्रिन्टर आदि अन्य उपकरण, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिसमें मुख्य अभियुक्त तजेन्द्र उर्फ काका के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद, दिल्ली प्रान्त के विभिन्न थानो में हत्या, चोरी, फेक करेन्सी, आम्र्स एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त
1-तजेन्द्र उर्फ काका निवासी ब्लाक-9 मोतीनगर थाना मोतीनगर नई दिल्ली।
2-सन्तोष उर्फ सलीम निवासी आवगंगा ओमनगर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।
3-जीतेन्द्र निवासी आवगंगा ओमनगर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।
4-दिलीप उर्फ छोट निवासी आवास विकास कालोनी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।
5-दीपक उर्फ गुड्डू निवासी हीरानगर कस्बा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…