मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने का निर्णय लिया…
लखनऊ 11 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कल 12 मार्च को प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। जिसके क्रम में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े उत्तर प्रदेश के 04 स्थलों, जिनमें काकोरी (लखनऊ), शहीद स्मारक (मेरठ), शहीद स्मारक (बलिया) तथा झांसी का किला/पं0 दीनदयाल सभागार (झांसी) शामिल हैं, में आजादी के स्मरणोत्सव के रूप में ‘अमृत महोत्सव’ का विशेष आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी लखनऊ के काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘अमृत महोत्सव’ का आयोजन राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में किया जायेगा। अतः इसकी पूरी तैयारी कर ली जाय। मुख्यमंत्री ने खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि खनन से प्राप्त होने वाली पूरी रॉयल्टी शासन को मिले। खनन निर्धारित शर्तों के अनुसार ही हो। उन्होंने खनन तथा गृह विभाग को जनपद बांदा में अपनी-अपनी टीमें भेजकर खनन की कार्यवाही की जांच करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने जनपद हमीरपुर, महोबा एवं चित्रकूट में जिला मिनरल फण्ड से 200 बेड के अस्पताल स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों के निर्माण से इन जनपदों के निवासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने ऊर्जा विभाग को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सचिव खनन श्रीमती रोशन जैकब, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…