कांवरियों का पुष्प वर्षा कर “भारतीय पत्रकार संघ”द्वारा ज़ोरदार स्वागत…
रामनगर न्यूज़:-“भारतीय पत्रकार संघ” के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष जॉन मसीह के सौजन्य से शिवलालपुर चुंगी पर कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया इसके साथ ही फल भी वितरित किए गए इस दौरान काँवर लेकर आए वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रसेन कश्यप,विनोद कुमार का भी ज़ोरदार स्वागत किया गया स्वागत समारोह में “जय भोले-जय शंकर” के नारों से माहौल शिवमय हो गया प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने सभी को महा शिवरात्रि की बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा संगठन गंगा-जमुनी तहजीब को साथ लेकर चलता है जोकि एकता का प्रतीक है कांवरियों की सेवा कर हृदय कृतिज्ञ हो गया है और आगे भी ऐसे ही कार्य किए जाएंगे उन्होंने नगर अध्यक्ष जॉन मसीह की सराहना कर समाजिक कार्य को आगे बढ़ाने में उनका मनोबल बढ़ाया। जिसमे एकता की झलक दिखाई दे।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ,नगर अध्यक्ष जॉन मसीह ,प्रदेश महामंत्री दीपक शर्मा, संरक्षक सगीर असरफ,जलीस अहमद कासमी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौहान,आदिल खान,जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन ,डॉoजुनेद अख्तर , हरपाल लटवाल,
विरेन्द्र कुमार,शमशाद अली,मुकेश रत्नाकर,मोo दानिश सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…