4 बच्चों की मां के घर में घुसकर अश्लील प्रदर्शन करते हुए…
जान से मारने की धमकी देने के मामले में देवर गिरफ्तार…
कैथल, 11 मार्च। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार महिला विरुध अपराधियों पर त्वारित कार्रवाई दौरान शिकंजा कसते हुए चौकी क्योड़क प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक रणदीप सिंह द्वारा द्वारा दबिश देते हुए करीब 45 वर्षीय आरोपी को भादंसं. की धारा 354 डी,452,506 अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। जो पीडि़त महिला का देवर बताया गया है। आवश्यक जांच एवं पूछताछ उपरांत आरोपी 11 मार्च को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 9 मार्च को थाना सदर अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा की शिकायत पर दर्ज अभियोग अनुसार उसके पति की करीब 16 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, जो अपने चार बच्चों के साथ रहती है। महिला की शिकायत अनुसार उसका देवर आवारा किस्म का युवक है जो उस पर निरंतर बुरी नजर रखता है। 9 मार्च के दिन महिला को घर पर अकेली देखकर आरोपी उसके घर में घुस गया, तथा अपने कपड़े उतार कर नग्न होकर महिला से छेड़छाड़ करने लगा। महिला उसके चंगुल से बचकर घर से बाहर निकल गई तो आरोपी उसे आईंदा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। चौकी प्रभारी क्योड़क एएसआई रणदीप सिंह द्वारा आरोपी वीरवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…