निजी बस खाई में गिरी, 8 की मौत, कई घायल…
शिमला, 10 मार्च। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के चुराह क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक निजी बस चम्बा-तीसा मार्ग पर कॉलोनी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सुबह 10 बजे हुई इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए और कई लोगों की मौके पर मौत हो गई। अबतक 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस बोन्देरी से चम्बा जा रही थी। यह दुर्घटना विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के विधानसभा क्षेत्र में हुई और इसकी सूचना मिलते ही वे शिमला से चुराह के लिए रवाना हो गए हैं। हंसराज ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों को बताया कि हादसे में 8 से 9 लोगों की मौत हुई है और आधा दर्जन लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम चुराह सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। उधर, डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस की टीमें राहत व बचाव कार्य में सहयोग कर रही हैं। उन्होंने मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…