कोरोना वायरस : अनुपम खेर ने करवाया माँ दुलारी का टीकाकरण…
मुंबई, 10 मार्च। सुरभि सिन्हा देश में इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोरो शोरों से चलाया जा रहा हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी अब तक कोविड-19 वैक्सान लगवा चुके हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में आती रही हैं। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी माँ दुलारी को टीकाकरण के लिए लेकर गये और को वैक्सीन टीका लगवाया। अनुपम ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा-‘बचपन में मा-बाप बच्चों को टीका लगवाने डॉक्टर के पास लेकर जाते थे। अच्छा लगा मां को कोविड-19 का टीका लगवाने हम परिवार वाले ले जा सके। दुलारी दिलेर है। शुरुआत में ही मुझे चुप रहने को कहा, और फिर हंस-हंस कर लोट-पोट हो गयी, जब टीका लग चुका और वो दर्द का इंतज़ार करती रही। ‘ सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अनुपम खेर अपनी मां दुलारी खेर के बहुत करीब है और अक्सर उनके वीडियोज वह फैंस के साथ साझा करते रहते हैं और इसके साथ ही वह कभी भी हैशटैग दुलारीरॉक्स लगाना नहीं भूलते। अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिये अक्सर फैंस से जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …