गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बन कर वादिया के खाते से 134960/- रूपये की आॅनलाइन ठगी करने वाले…
गिरोह के सदस्य मौहम्मद आफाक को साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ की टीम द्वारा गिरफ्तार…
दिनांकः 14.09.2020 को वादिया डा0 पल्लवी अग्रवाल पुत्री संजय अग्रवाल निवासी 461 शिव मंदिर वाली गली मामू भाॅजा थाना गाॅधीपार्क जनपद अलीगढ़ द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर परिक्षेत्रीय साईबर थाना अलीगढ़ में मु0अ0ंस0 01/2020 धारा 419, 420 467,468,471,120बी भा0द0वि0 66डी आई0टी0एक्ट की विवेचना अमल में लायी गयी।
उक्त अपराध के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक, साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके विवेचना से अभियुक्त मोहम्मद आफाक अंसारी पुत्र स्व0 अबरार अहमद नि0 मौहल्ला कुरैशी निकट शिव मन्दिर, थाना कोतवाली अमरोहा जिला महरोहा, उ0प्र0 उम्र करीब 30 वर्ष प्रकाश में आया।
दिनांकः 08.03.2021 को उक्त अभियोग में प्रकाश में आये मोहम्मद आफाक अंसारी पुत्र स्व0 अबरार अहमद नि0 मौहल्ला कुरैशी निकट शिव मन्दिर, थाना कोतवाली अमरोहा जिला महरोहा, उ0प्र0 की गिरफ्तारी हेतु साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ से गठित टीम द्वारा जनपद अमरोहा में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- मोहम्मद आफाक अंसारी पुत्र स्व0 अबरार अहमद नि0 मौहल्ला कुरैशी निकट शिव मन्दिर, थाना कोतवाली अमरोहा जिला महरोहा, उ0प्र0 उम्र करीब 30 वर्ष
अभियुक्त के द्वारा अपराध करने का तरीकाः-
मोहम्मद आफाक उपरोक्त वर्ष 2017 में एक लिंक के माध्यम सेे यू-ट्यूब एक ग्रुप से जुड गया जिसमें कैश बैंक के आॅफर मिलते थे।
फिर इसी के साथ आॅनलाइन लाइन साइबर फ्राॅड करने वाले ऐसे ही 50-60 आॅन लाइन गु्रपों से जुड गया, जिसमें ट्रिक वाई रामजी, यूनिटी ए-टू-जेड ,ओटीपी सैलर आदि गु्रपों से अपने मोबाइल फोन में 03 व्हाट्अप एप इंस्टाल करके जुडा हुआ है एवं इसके द्वारा जीम बलइमत ंतउल 4ण्0 व्हाट्अप ग्रुप भी प्रयोग में लाया जा रहा है।
ट्रिक वाई रामजी आनॅलाइन ग्रुप के माध्यम से ही अफरोज अब्बासी पुत्र शहाबुद्दीन नि0 निचलौल जनपद महाराजगंज से सम्पर्क हुआ था। अफरोज अब्बासी पूर्व से ही इसी अभियोग में गिरफ्तार होकर जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध चल रहा है
मोहम्मद आफाक अन्सारी अपने साथी जुनैद नि0 अमरोहा की मदद से फोटोशाॅप एप के माध्यम से लोगों के फोटों को एडिट करके अलग-अलग आधार कार्ड पर चस्पा करके उनसे कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोबाइल सिम लेकर उनको प्रीएक्टीवेट करके अपने साथी अफरोज अब्बासी व ग्रुप के अन्य लोगों को उपलब्ध कराता था।
मोहम्द आफाक द्वारा लगभग 400 प्रीएक्टीवेटड सिम अफरोज अब्बासी नि0 निचलौल महारागंज को उपलब्ध कराये है।
अफरोज अब्बासी के द्वारा उक्त सिमों पर अपने अन्य साथी की मदद से पेटीएम बैंक एकाउण्ट क्रियेट करके पेनटेन बेब साइट से टैक्स दाता लोगों की सूची मे से उसी व्यक्ति का मिलते जुलते नाम का पैन कार्ड की डिटेल डाउनलोड करके पेटीएम एकाउण्ट में फुल केवाईसी कर लेता था।
इन पेटीएम बैंक एकाउण्ट को अपने अन्य साथियों को दे देता था। उसके साथी उस पेटीएम एकाउण्ट से व फर्जी सिमों से लोगों को झांसे में लेकर उनसे ओटीपी पासवर्ड व नैट बैंकिग का प्रोफाइल पासवर्ड ज्ञात कर उनके खातों से आनॅलाइन साइबर ठगी करके अपने बनाये हुए पेटीएम एकाउण्ट व अपने साथियों के बैंक एकाउण्टों में रूपयेे को ट्रांसफर कर लेते है, और तुरंत ही उस एकाउण्ट से अन्य बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं।
इस ट्रान्सफर किये पैसे को यह लोग अपने-अपने हिस्सेदारी के अनुसार आपस में बांट लेते हैं।
मोहम्मद आफाक से बरामदगी का विवरणः-
1- एंड्राइड मोबाइल -03 अदद
2- जमा तलाशी -525 रूपये नकद
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…