*बेटे ने उधार रुपये वापस नहीं किए तो मां पर फायरिंग*
*नई दिल्ली, 07 मार्च।* बिंदापुर इलाके में बेटे ने उधार के 20 हजार रुपये वापस नहीं किए तो आरोपियों ने उसकी मां पर फायरिंग कर दी। हालांकि महिला को गोली नहीं लगी। पीड़िता की शिकायत पर डाबड़ी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने जेवर भी लूट लिए।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़ित महिला 42 वर्षीय अलका परिवार के साथ बिंदापुर की जेजे कॉलोनी में रहती है। परिवार में पति, बेटा करण, उसकी पत्नी, और उनके बच्चे शामिल हैं। अलका ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को नयाब और उसका भाई आफताब उनके घर आए और शोरगुल करने लगे। अलका और उनकी बहू मनीषा घर से बाहर निकलीं और चिल्लाने का कारण पूछा तो आरोपियों ने कहा कि करण ने उनसे 20 हजार रुपये उधार लिए थे लेकिन लौटा नहीं रहा है। अलका ने कहा कि करण अभी घर पर नहीं है। वह आएगा तो बात कर लेना। इस पर गुस्साए आरोपियों ने अलका पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली अलका को नहीं लगी। इसके बाद आरोपी मनीषा के सोने का मंगलसूत्र और सोने की चेन व लॉकेट लूटकर फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित महिला ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डाबड़ी थाना पुलिस ने महिला का बयान लेकर छानबीन शुरू की और केस दर्ज कर लिया।