भारतीय मूल की नौरीन हसन बनीं फेडरल रिजर्व…

भारतीय मूल की नौरीन हसन बनीं फेडरल रिजर्व…

की सीओओ और पहली वाइस प्रेसिडेंट…

 

न्यूयॉर्क, 06 मार्च। वित्तीय बाजार की अनुभवी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नौरीन हसन को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक का प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है। बैंक ने एक बयान में कहा कि नौरीन को उसके निदेशक मंडल में प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया है। वह बैंक की सीओओ भी होंगी। उनका कार्यकाल 15 मार्च से प्रारंभ होगा।

 

बयान में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति की पुष्टि संघीय रिजर्व प्रणाली ने कर दी है। वह न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व में दूसरे नंबर की अधिकारी होंगी। वह अपने बैंक की ओर से फेडरल रिजर्व की खुले बाजार की गतिविधियों का निर्धारण करने वाली समिति(फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) में वोट देने वाले वैकल्पिक सदस्य की भूमिका भी निभाएंगी। नौरीन को वित्तीय कंपनियों में काम करने का 25 साल का अनुभव है। उनके माता पिता भारत से आ कर अमेरिका में बस गए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…