मामूली विवाद में व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 06 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थानांतर्गत यूसुफपुर गांव में किसी मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में तीन लोगों ने 60 वर्षित एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार शाम को हुई।
उन्होंने बताया कि गांव में नाली को लेकर हुए विवाद के दौरान आदेश, रचिन और अशोक ने ऋषिपाल (60) को पीटा।
पुलिस ने कहा कि ऋषिपाल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भोपा थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी के अनुसार, तीनों आरोपी फरार हैं और उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…