बहन सारा के ‘नॉक नॉक’ पर झल्लाकर रह गए इब्राहिम अली खान…
मुंबई, 06 मार्च । एक दिन पहले शुक्रवार 5 मार्च 2021 को सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपना 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर इब्राहिम की बड़ी बहन सारा अली खान ने अपने भाई के साथ बर्थडे के मौके पर एक मजेदार ‘नॉक नॉक’ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अपने छोटे भाई की खूब टांग-खिंचाई करती नजर आ रही हैं।
वैसे सारा और इब्राहिम के बीच गजब की बॉन्डिंग है और यह अलग-अलग मौकों पर इन्हें साथ देखकर पता चलती है। सारा के इस मजेदार वीडियो में वह भाई इब्राहिम का जमकर मजाक उड़ा रही हैं जबकि इब्राहिम सारा की बातों से झल्लाते नजर आ रहे हैं।
इस बीच बता दें कि इब्राहिम के जन्मदिन के मौके पर सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन, सुनील शेट्टी के बेटे अहान, अलाया फर्नीचरवाला, ऐश्वर्य ठाकरे, अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निरवान ने भी शिरकत की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…