सीईओ ने समीक्षा बैठक में बिल्डरों को दिए निर्देश…
3 माह में कराएं रजिस्ट्ररी…
नोएडा, 04 मार्च। ग्रुप हाउसिंग के 8 डिफाल्टर आवंटियों से नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्धारा देयता एवं लम्बित उप पटटा प्रलेख निष्पादन के संदर्भ में समीक्षा की गई। बैठक में सुपरटेक, महागुन रियलटर्स, एम्स मैक्स गार्डेनिया, इम्पिरियल हाउसिंग वेंचर्स एवं पारस सीजन, अन्तरिक्ष डेवलपर्स, प्रतीक रियलटर्स, सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर, एवं किंडल इन्फ्रा प्रोजेक्टस तथा सेठी बिल्डवेल बिल्डर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
समीक्षा बैठक में सीईओ ने निर्देश दिये कि अधिकांश बिल्डर्स द्वारा बिना उप पटटा प्रलेख निष्पादित कराये फ्लैट क्रेताओं को कब्जा प्रदान कर दिया गया है, जो उप पटटा प्रलेख की नियम व शर्तों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा 18 बिल्डर्स सोसायटी का भौतिक सत्यापन गत दिवस किया गया। भौतिक सत्यापन में पाया गया कि 18 परियोनाओं में कई फ्लैटों का कब्जा बिना रजिस्ट्ररी कराए प्रदान करा दिया गया है। बिल्डर्स का यह दायित्व निर्धारित किया गया कि नियम व शर्तों के विपरीत कब्जा प्रदान किये गये फ्लैटों के उप पटटा प्रलेख निष्पादन का कार्य प्राथमिक्ता के आधार पर मार्च माह के अन्दर पूर्ण करा लिया जाए। किसी भी प्रकार की उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक में प्राधिकरण की देयताओ के एक मुश्त भुगतान में उपस्थित बिल्डर्स द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उनको फ्लैटवार भुगतान कर उप पटटा प्रलेख की सुविधा के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये साथ ही लम्बित उप पटटा प्रलेखों को मार्च माह में प्रारम्भ कर 03 माह के अन्दर निष्पादित कराने के लिए निर्देशित किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…