उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कृषि उत्पादों के निर्यात हेतु प्रयत्नशील…
लखनऊ 3 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कृषि उत्पादों के निर्यात हेतु प्रयत्नशील है, जिससे किसानों के गुणवत्तापरक उत्पादों का निर्यात सुगमता से हो सके तथा उनकी आय में वृद्धि हो सके।
मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उत्पादों के निर्यात को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए इस कार्य हेतु मैंगो पैक हाउस, रहमानखेड़ा (मलिहाबाद), लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भाप उष्मा उपचार (वी0एच0टी0) प्लाण्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। निर्यातकों को मण्डी परिषद ने सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, ताकि कृषि उत्पादों के निर्यातकों को निर्यात में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
मण्डी परिषद के अनुसार जनपद अमरोहा एवं वाराणसी में आर0के0वी0आई0 योजनान्तर्गत 26.66 करोड़ रुपये की लागत से इन्टीग्रेटेड पैक हाउस बनाए जाने की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है।
मण्डी परिषद के अनुसार जनपद अमरोहा एवं वाराणसी में आर0के0वी0आई0 योजनान्तर्गत 26.66 करोड़ रुपये की लागत से इन्टीग्रेटेड पैक हाउस बनाए जाने की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…