पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…
अयोध्या/ दिनाॅकः 03.03.2021 को थाना कोतवाली बीकापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सेधू तारा मोड़ से विश्रोहरपुर जंगल के पास 02 अभियुक्तों 1-अजय कुमार 2-रमेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही से लगभग 04 लाख रूपये कीमत की चोरी का 01 बड़ा जनरेटर 62 के0वी0 आदि बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि थाना बीकापुर क्षेत्रान्तर्गत जनरेटर चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-87/2021 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामद जनरेटर उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना बीकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारः-
1-अजय कुमार निवासी कुन्जी का पुरवा, कोछा बाजार, थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या।
2-रमेश निवासी भोपा डोहिया थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या।
बरामदगी-ः
लगभग 04 लाख रूपये कीमत के चोरी के 01 बड़ा जनरेटर 62 के0वी0 के आदि।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…