संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मंडलायुक्त फरियादियों की शिकायतें…
एडीएम उप जिलाधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद…
182 प्रार्थना पत्रों में सिर्फ 2 का हुआ निस्तारण बाकी ठंडे बस्ते में…
मोहनलालगंज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अचानक पहुंचे लखनऊ मंडलायुक्त रंजन कुमार ने अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए वही एडीएम राजस्व एवं वित्त विपिन कुमार उप जिलाधिकारी विकास सिंह एसीपी दिलीप कुमार सिंह की मौजूदगी में हुआ संपन्न एडीएम के पहुंचने के बाद फरियादियों की भीड़ बढ़ने लगी अधिकारियों द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक फरियादियों की शिकायतें सुनी वही हर बार की तरह इस बार भी राजस्व विभाग से ज्यादा प्रार्थना पत्र आए राजस्व विभाग से 80 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से 23 समाज कल्याण 5 प्रार्थना पत्र विकास विभाग से 40 अन्य से 34 प्रार्थना पत्र आए कुल 182 प्रार्थना पत्रों में सिर्फ मौके पर 2 का ही निस्तारण हो सका बाकी प्रार्थना पत्र अवशेष रहे वही मऊ गांव के रहने वाले अनंत कुमार शर्मा ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन गाटा संख्या 1916/0.1540 मऊ गांव में स्थित है जोकि धारा 41 एलआर एक्ट के अंतर्गत वर्ष 2014 से आपके न्यायालय में विचाराधीन है और लेखपाल वा राजस्व निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी द्वारा आदेश भी किया गया और और लेखपाल द्वारा आख्या भी प्रस्तुत की जा चुकी है प्रार्थी द्वारा नक्शा हर बरारी आदि की शुल्क भी जमा है वही अभी तक 2018 से प्रार्थी के कागज न्यायालय में उपस्थित नहीं है जिसको लेकर प्रकरण का निस्तारण नहीं हो पा रहा है सक्षम अधिकारी द्वारा मामले को गहनता पूर्वक देखते हुए जांच के आदेश दिए। वही बाकी प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई और जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश जारी किए।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…