*अलायंस क्ल्ब्स इंटरनेशनल लखनऊ का वार्षिक अधिवेशन सम्पन*
28 फ़रवरी, 2021, रविवार
अलायंस क्ल्ब्स इंटर्नैशनल लखनऊ का वार्षिक अधिवेशन और इन्हीं के कानपुर चैप्टर द्वारा आयोजित, “ नॉर्थ मल्टिपल कन्वेन्शन “ वार्षिक अधिवेशन और सम्मान समारोह का यह दो दिवसीय कार्यक्रम आज समाप्त हुआ । कार्यक्रम स्थल कैपचीनो ब्लास्ट, मिल रोड, ऐशबाग, लखनऊ में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कल कार्यक्रम के अंतिम दिन अलायंस लखनऊ के डिस्ट्रिक्ट 137, ने अपना वार्षिक अधिवेशन मनाया । मुख्य अतिथि अलाय तृप्ता कौर जुनेजा रहीं। दीप प्रज्ज्वलन के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आर के अरोरा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अलाय प्रियंका दीक्षित द्वारा राष्ट्र वंदना और विश्व शांति के लिए दो मिनट के मौन के पश्चात अलाय मीना मेहरोत्रा ने नए सदस्यों को शपथ दिलायी। इंटर्नैशनल सलाहकार अलाय मनमीत सिंह ने सभी को क्लब की पिन प्रदान की ।
अलाय पी के राजे, ममता भटनागर व प्रियंका दीक्षित ने नए पदभार की शपथ ग्रहण की ।
अलाय मँजुला खरे व संध्या रस्तोगी ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की और उल्लेखनीय कार्यों के लिए सदस्यों को सम्मानित भी किया गया । अलाय के के वर्मा, दिनेश माथुर और मीना खरे ने अपनी रिपोर्ट्स प्रस्तुत कीं । कार्यक्रम का समापन अलाय एम एस भटनागर व वी के श्रीवास्तव के आशीर्वचनों से हुआ । सभी कार्यक्रम अलाय डॉक्टर डी एस भटनागर के निर्देशन में सम्पन्न हुए ।
नए सदस्यों डॉक्टर तूलिका चंद्रा, हेड ट्रांसफ़्यूज़न मेडिसिन, लखनऊ मेडिकल कॉलेज, लखनऊ, डॉक्टर रोहित सक्सेना, हेड, नेत्र विभाग, चंदन हॉस्पिटल, डॉक्टर
प्रेरणा मित्रा, शालिनी सिन्हा, आशीष त्रिपाठी, प्रिमिशा त्रिपाठी, निशू जैन, आराधना, मनीष जिंदल, संजय श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह व मुन्नी देवी मिश्रा ने शपथ ग्रहण की । अलाय आशीष शर्मा व सपना सिंह को सम्मानित किया गया ।
उधर 27 फ़रवरी शनिवार का पहला दिन उत्तर भारत के विभिन्न शहरों से आए सदस्यों के नाम रहा । दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि एवं वाइस प्रेसिडेंट अलायंस क्लब्ज़ अलाय के जी अग्रवाल व तृप्ता कौर जुनेजा ने अपने वक्तव्य में बताया कि किस प्रकार संगठित हो कर कार्य करने से हमारी पहुँच समाज के हर वर्ग तक होती है,
साथ ही संगठन के – नशा मुक्ति , भिक्षा वृत्ति, शिक्षा, सामूहिक विवाह, अंगदान जैसे तमाम कार्यों के बारे में बताया । अलाय सुभाष मंगला जी के निर्देशन में अलायंस क्ल्ब्स इंटर्नैशनल का नॉर्थ मल्टिपल अधिवेशन सम्पन्न हुआ।