दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से जनपद श्रावस्ती में…
नियुक्त शिक्षक सुनील कुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने किया गिरफ्तार…
एसटीएफः दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से जनपद श्रावस्ती में नियुक्त शिक्षक सुनील कुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने किया गिरफ्तार।
सुनील कुमार पुत्र राम पाल निवासी ग्राम कृपानगर उर्फ बीघेपुर तहसील हापुड़ पोस्ट पारपा जनपद हापुड़ मो0न0-9219552505 के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर प्राथमिक विद्यालय परसोहना ब्लाक सिरसिया मेें प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त फर्जी शिक्षक सुनील कुमार को गिरफ्तार करने में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
राम सजन वर्मा पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम बुधईपुर, पोस्ट व थाना कप्तानगंज, जनपद बस्ती।
बरामदगीः-
1. रू0-2120/-
2. 01 अदद सुनील कुमार नाम से आधार कार्ड नं0-807379985808
3. 01 अदद सुनील कुमार के नाम का निर्वाचन कार्ड नं0-एनयूजी-1918358
4. राम सजन वर्मा के नाम से ई चालान की छाया प्रति वाहन सं0-यूपी-51 एए-8227
5. 01 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-
दिनंाक 24-02-2021 समयः अपरान्ह 15ः45 बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जनपद श्रावस्ती
एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय को फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग मेें फर्जी तरीके से शिक्षक नियुक्त होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके सम्बन्ध में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ को गोपनीय जांच व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन मेें एस0टी0एफ0 की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना संकलन को सक्रिय किया गया।
एस0टी0एफ0 टीम द्वारा गोपनीय जांच व कार्यवाही के क्रम मेें सुनील कुमार, प्रधानाध्यापक परसोहना ब्लाक सिरसिया जनपद श्रावस्ती के शैक्षिक दस्तावेजों की प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद श्रावस्ती से प्राप्त की गई। सुनील कुमार के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अंकपत्र का सत्यापन संबंधित विद्यालय अग्रसेन इण्टर कालेज बुलन्दशहर से कराया गया। अग्रसेन इण्टर कालेज बुलन्द शहर से प्राप्त सत्यापन आख्या के अनुसार अभिलेखों मेें सुनील कुमार पुत्र राम पाल सिंह का पता ग्राम कृपानगर उर्फ बीघेपुर पो0 पारपा जनपद हापुड़ पाया गया। उपरोक्त पते के निवासी सुनील कुमार मो0नं0-9219552505 से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि किसी राजकीय सेवा में नियुक्त नहीं है। उक्त क्रम में उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
एस0टी0एफ0 टीम द्वारा फर्जी शिक्षक के पतारसी/सुरागरसी में मुखबिर मामूर किया गये व एस0टी0एफ0 के संसााधनों के प्रयोग एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद श्रावस्ती के कार्यालय से अभिलेखोें के सम्यक परीक्षण के उपरान्त फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त होने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर सुनील कुमार, प्रधानाध्याक परसोहना ब्लाक सिरसिया जनपद श्रावस्ती को दिनांक-24-02-2021 को समय 15ः45 बजे जुर्म धारा-409, 419, 420 ,467,468, 471 भा0द0वि0 से अवगत कराते हुये कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में लिया गया।
पूछतांछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार, प्रधानाध्याक परसोहना ब्लाक सिरसिया जनपद श्रावस्ती ने बताया कि उसका असली राम सजन वर्मा पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम बुधईपुर पोस्ट व थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती है। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 1996 मेें, इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 1998 मेें औद्योगिक इण्टर कालेज महराजगंज बस्ती से, बी0ए0 वर्ष 2003 में किसान डिग्री कालेज बस्ती से व बी0एड वर्ष 2005 मेें साकेत महाविद्यालय अयोध्या से उत्तीर्ण किया है। कड़ाई से पूछतांछ करने पर बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती मेें नियुक्त जे0पी0 श्रीवास्तव ने सुनील कुमार के नाम के शैक्षिक दस्तावेज उपलब्ध कराये थे, जिनकी मुत्यु हो चुकी है। जे0पी0 श्रीवास्तव द्वारा सुनील कुमार के उपलब्ध कराये गये शैक्षिक दस्तावेजोें का प्रयोग करते हुये वर्ष 2010 में जनपद श्रावस्ती से आवेदन किया था, जिसके उपरान्त वर्ष 2011 मेें प्रा0वि0 शंकर नगर वि0खण्ड सिरसिया मेें नियुक्त हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त राम सजन वर्मा पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम बुधईपुर पोस्ट व थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती (सुनील कुमार, प्र0अ0, परसोहना ब्लाक सिरसिया जनपद श्रावस्ती) के विरूद्ध कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती में मु0अ0सं0 57/2021 धारा-409, 419, 420 ,467,468, 471 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…