*वकील से रिश्वत मांगने का आरोप,*
*जेई और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*मुरादनगर।* घर के मकान के निकट लगे खंभे के हटवाने के बदले में अधिवक्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में विद्युत विभाग के जेई और एक सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अधिवक्ता की याचिका के जवाब में कोर्ट के आदेश पर दोनों पर कार्रवाई की गई है।
क्षेत्र के कन्नौजा गांव निवासी अधिवक्ता सुमित त्यागी के घर के निकट हाईटेंशन पावर का एक खंभा लगा है। इसके चलते हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। इस खंभे को हटवाने के लिए सुमित ने विद्युत विभाग को पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। सुमित के अनुसार नूरपुर सब-स्टेशन में कार्यरत जेई ने उनसे दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जब उन्होंने स्थानीय चौकी पर जेई की शिकायत की तो सिपाही ने भी उनसे पंद्रह हजार रुपये की मांग की। रिश्वत न देने पर सिपाही ने उन पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी।
हर स्तर पर शिकायत करने पर बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो निराश होकर अधिवक्ता ने कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका के जवाब में कोर्ट ने जेई शिवम त्यागी व सिपाही शिवकुमार के खिलाफ धारा 161, 162, 163, 165, 323 व 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सब-स्टेशन के एसडीओ अंशुल राठी का कहना है कि विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है