*स्कूली छात्राओ की वीडियो क्लिप बनाकर*
*सोशल मीडिया पर डालता था युवक*
*कोसीकलां।* नगर की एक हलवाई की दुकान पर कार्यरत एक युवक ने स्कूल आती जाती छात्राओ की वीडियो क्लिप बनायी और सोशल मीडिया पर डाल दी। छात्राओं ने इस बात की जानकारी अपने परिजनो को दी। परिजनो ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर की एक हलवाई की दुकान पर एक युवक कार्यरत है। बताते हैं कि युवक ने स्कूल आती जाती छात्राओं की वीडियो क्लिप बनायी और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। छात्राओ को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो सारा मामला उन्होने अपने परिजनो को बताया। परिजनो ने मामले की सूचना थाना पुंलिस को दे दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। पकडे गये युवक ने अपना नाम नगर निवासी राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश बताया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ब्रजपाल सिह रावत ने बताया कि कोई तहरीर न मिलने पर युवक का निरोधात्मक कार्रवाई कर चालान किया गया है।