सरकार द्वारा नक़ल अधिनियम सहित केशव मौर्या पर से 9 मुकदमे वापस…
लखनऊ 24 फरवरी। एसएसपी प्रयागराज तथा एसपी कौशाम्बी कार्यालय द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के विरुद्ध कौशाम्बी तथा प्रयागराज जिले में कुल 9 मुकदमे वापस लिए हैं। इनमे 4 मुकदमे कौशाम्बी तथा 5 प्रयागराज जिले के हैं।
कौशाम्बी जिले का एक मुक़दमा धार्मिक विद्वेष फैलाने, एक ठगी एवं कूटरचित अभिलेख बनाने, एक दंगा, बलवा व सरकारी काम में बाधा डालने व एक मुक़दमा हत्या के आरोपों से संबंधित है। प्रयागराज जिले के मुकदमे मारपीट, नक़ल अधिनियम, बलवा, समाज में विद्वेष फ़ैलाने, सरकारी सेवक पर हमला करने आदि से संबंधित है। नूतन ने कहा कि सरकार द्वारा इतने गंभीर मामलों में मुकदमे वापस लिया जाना अत्यंत चिंताजनक है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…