युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुये कहा…

युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुये कहा…

लखनऊ 25 फरवरी। युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुये कहा कि जिस तरीके से सूबे के मुख्यमंत्री ने आज सदन में लोगों के टोपी पहनने पर सवाल उठाया है यह घोर निंदनीय है पहले भी भाजपा के नेता जालीदार टोपी कहकर धार्मिक उन्माद भडकाते रहे हैं और आज तो टोपी के रंग से भी इनको तकलीफ होना शुरू हो गयी है। हमारे देष में टोपी को पगड़ी का स्थान दिया गया और सम्मान के साथ जोड़ा जाता है। देष की संस्कृति की बात करने वाले क्या ये बतायेगे कि लोगों की पगड़ी उछालने का काम क्यों कर रहे हैं?
श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों ने खादी की टोपी पहनकर अगे्रजी हूकूमत की ईंट से ईट बचायी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा को धर्म और जाति के नाम पर राजनीति से बचना चाहिए हमारा देष विभिन्न संस्कृतियों का गुलदस्ता है और इसको किसी एक रंग में रंगने की कोषिष करना भारतीय संस्कृति के लिए घातक होगा। भारतीय जनता पार्टी को टोपी से ऊपर उठकर व्यापारियों, किसानों व मजदूरों की मूलभूत आवष्यकताओं के बारे में सोचना चाहिए। आज तीन माह से किसान आन्दोलित है और सड़कों पर है उसके बावजूद सदन में सिर्फ तुष्टिकरण करने की कोषिष की जा रही है। किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…