*रेलवे की जमीन कब्जाकर काट दिया प्लॉट*
*गाजियाबाद।* जीटी रोड के पास कोटगांव स्थित रेलवे की जमीन कब्जाकर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने का मामला सामने आया है। तहसीलदार सदर की जांच रिपोर्ट के अधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तहसीलदार सदर परवर्द्धन शर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि कोटगांव से कांग्रेस के निगम पार्षद रजनीश चौधरी ने 30 सितंबर 2020 को शिकायत देकर अवगत कराया गया था कि कोटगांव में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही है। इस शिकायत पर एसडीएम सदर के आदेश पर मामले की जांच कराई गई। जांच के दौरान पाया गया कि रेलवे की उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराने के साथ प्लॉटिंग की जा रही थी। दो अक्तूबर 2020 को मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया गया व रेलवे प्रशासन को जमीन पर कब्जे के संबंध में अवगत कराया गया। नगर कोतवाल संदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदार सदर की शिकायत पर वेदप्रकाश निवासी कोटगांव व एक अन्य के खिलाफ रेलवे की जमीन कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।