ग्रामीणों की मांग पर ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया सार्वजनिक सौचालय का निर्माण…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसुनापुर के मजरा ठेगरहना में ग्रामीणों की मांग पर ग्राम प्रधान रवीन्द्र नाथ दूबे द्वारा जनता की परेशानियों को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है,स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन ग्रामीणों को शौचालय नही मिला था उनको शौच के लिए काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा था,जहां एक तरफ ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा था तो वहीं दूसरी तरफ कई प्रकार के संक्रामक बीमारियों का भय भी बना रहता था |सार्वजनिक सौचालय का निर्माण होने से जिन ग्रामीणों को किसी कारण वश शौचालय नही मिल पाया था उन ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी|सौचालय निर्माण हो जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर है,क्यों कि ग्रामीणों ने दो वर्ष पूर्व ही ग्राम प्रधान से सार्वजनिक सौचालय का मांग किया था,शौचालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है,पानी की टंकी रख कर वाटर सप्लाई चालू करना बाकी है,वाटर सप्लाई चालू होते है सौचालय की सुविधा ग्रामीणों मिलने लगेगी|
पत्रकार फैयाज अंसारी की रिपोर्ट…