सूचना के आधार पर मदारीपुर सड़क से 04 अभियुक्तों गिरफ्तार किया…
जालौन/ दिनाॅकः 16.02.2021 को थाना कुठौन्द पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मदारीपुर सड़क से 04 अभियुक्तों 1-विक्रम 2-पप्पू 3-रोशनी पत्नी पप्पू 4-मंजू पत्नी विक्रम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के लगभग सवा 02 लाख रूपये कीमत के सोने के आभूषण (सोने की अंगूॅठी 06 जोड़ी, सोने की 02 जोड़ी बृजवाला , सोने की 01 जोड़ी झुमकी), 04 मोबाइल फोन बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनाॅकः 16.02.2021 को थाना कुठौन्द पर मु0अ0सं0-41/2021 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण कर प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सोने के आभूषण उक्त घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध मे ंथाना कुन्ठौन्द पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-विक्रम निवासी नगली थाना एम0आई0एरिया जनपद अलवर, राजस्थान।
2-पप्पू निवासी शालपुर थाना अरावली विहार जनपद अलवर, राजस्थान।
3-रोशनी पत्नी पप्पू निवासी शालपुर थाना अरावली विहार जनपद अलवर, राजस्थान।
4-मन्जू पत्नी विक्रम निवासी नगली थाना एम0आई0एरिया जनपद अलवर, राजस्थान।
बरामदगी:-
1-चोरी के लगभग सवा 02 लाख रूपये कीमत के सोने के आभूषण (सोने की अंगूॅठी 06 जोड़ी, सोने की 02 जोड़ी बृजवाला , सोने की 01 जोड़ी झुमकी),
2- 04 मोबाइल फोन ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…