एक घंटे में पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा…

एक घंटे में पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा…

हथियार के साथ तीन गिरफ्तार…

बेगूसराय। अपराध पर रोक लगाने के लिए एक्शन मोड में काम कर रही बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी तीन अपराधियों को तीन देसी पिस्तौल एवं सात गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अपने कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक निशीत प्रिया ने दी। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी की शाम चकिया क्षेत्र के मल्हीपुर चौक के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एनटीपीसी के कर्मचारी सौरभ कुमार का मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घंटे के अंदर लूटे गए मोबाइल, दो अन्य मोबाइल, एक देसी पिस्तौल, एक गोली एवं घटना में प्रयुक्त एक बाइक के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर निवासी विजय कुमार और परमजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरी ओर सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के नागदह निवासी चमरु महतों का पुत्र रणधीर महतों किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ अपने घर में मौजूद था। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार एवं चीता बल की टीम ने घेराबंदी कर रणधीर महतो को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो देसी पिस्तौल एवं छह गोलियां बरामद की गईं। रणधीर महतों का आपराधिक इतिहास रहा है तथा सिंघौल ओपी में उसके विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…