तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 99 प्रार्थना पत्रों में 1 का हुआ निस्तारण…

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 99 प्रार्थना पत्रों में 1 का हुआ निस्तारण…

बाकी प्रार्थना पत्र ठंडे बस्ते में वही झोपड़पट्टी में रहने वाले पुजारी ने आवास की मांग की…

मोहनलालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के लिए बना था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही व लीला हवाली के चलते हैं केवल औपचारिक दिवस बन कर रह गया है। संपूर्ण समाधान दिवस संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से पीड़ितों का दर्द सुनकर मौके पर निस्तारण की कवायद सिर्फ रस्म निभाने में सिमट कर रह गया है। मंगलवार को तहसील दिवस में 99 शिकायते आई जिनमे केवल एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो गया बाकी शिकायतें हर बार की तरह ठंडे बस्ते में डाल दी गई। हर बार की तरह सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व की 54 शिकायते आयी,वहीँ पुलिस की 21,विकास की 12, समाज कल्याण की 2, अन्य की 10 शिकायतें आई जिनमें केवल एक का ही मौके पर निस्तारण हो पाया।वही आज मोहनलालगंज ले प्राचीन कालेबीर बाबा के पुजारी विजय कुमार दीक्षित ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आवास की मांग की है पुजारी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कई वर्षों से मोहनलालगंज के प्राचीन काले बीर बाबा मंदिर का पुजारी है लेकिन कोई घर ना होने की वजह से एक छोटी सी झोपड़ी पट्टी में पुजारी का पूरा परिवार रहने को विवश है विजय दीक्षित ने उपजिलाधिकारी से आवास दिलाने की मांग की है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…