गैस, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर…

गैस, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर…

समाजवादी पार्टी ने किया रोष व्यक्त…

पीलीभीत। में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूर्व सपा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव की अध्यक्षता में पूर्व कैबिनेट मंत्री/ प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मा.हाजी रियाज अहमद जी के कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर चौपाल बैठक करने का काम किया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने कहा आज प्रदेश की जनता भा जा पा के गलत नीतियों के कारण परेशान हैं किसान महंगाई और अपनी फसल का दाम न मिलने से दोहरी मार झेल रहा है। भाजपा इस मामले में पूर्णता संवेदन शून्य है किसान को उम्मीद थी उसको भाजपा नेताओं के वादों के अनुसार फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिल जाएगा और उसके आय दुगनी भी हो जाएगी।किसानों ने भी सपना देखा था ।अब वह भी खुशहाल जिंदगी जिएगा लेकिन धोखेबाजी कि सरकार के मुखिया अधूरे वादे के साथ जनता के बीच असत्य बयान वाजी में व्यस्त है। चार साल में गन्ने के दाम एक रुपए भी न बढ़ाने वाली भाजपा सरकार के कुछ दिन बचे हैं।किसान धोखे का जवाब अपने-अपने वोटों से देंगे आज गन्ना किसान कितनी बदहाली में जी रहा है।
पूर्व सपा जिलाअध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने कहा कि आज गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। लगभग एक माह में गैस पर 200रुपये से अधिक कीमत बढ़ गई है। और आज गैस के सिलेंडर की कीमत लगभग ₹868 हो गई है। आज किसानों को गरीबों को और प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा समाजवादी पार्टी सरकार किए गए विकास कार्य को जनता याद कर रही है समाजवादी पार्टी की जब 2012 में सरकार बनी थी तब समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पेंशन के रूप में प्रतिमाह 500रुपये महीना साल में 6000 रुपये देने का काम किया समाजवादी 108 समाजवादी 102 योजना देने का काम किया वह कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए 100 नंबर गाड़ी देने का काम किया और किसानों के लिए एक मुश्त गन्ने की कीमत में 40रुपये की वृद्धि की गई थी समाजवादी सरकार ने किसानों की कर्ज माफी के साथ मुफ्त सिंचाई सुविधा दी थी। किसानों के लिए पेंशन तथा फसल बीमा की भी व्यवस्था की गई थी।समाजवादी सरकार की कृषि परख नीतियों को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है।समाजवादी हमेशा किसानों के हितों के लिए संघर्षशील रही है। किसान यात्रा समाजवादी किसान घेरा ट्रैक्टर के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम समाजवादी पार्टी ने हाल में किसानों के समर्थन में किए थे आगे भी किसानों की हर मांग के साथ समाजवादी रहेंगे बैठक में सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद आरिफ (पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पति), काशीराम सरोज ,रमेश राजा, नरेंद्र मिश्रा कट्टर ,महेश चंदानी,असलम जावेद अंसारी, गयासुद्दीन, विवेक यादव ,रिंकू पांडे ,प्रदीप यादव, गौरव पासवान ,मुकेश पासवान, महिपाल भास्कर, इरशाद मियां, नफीस मियां चंचल लोधी आदि लोग उपस्थित थे

संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…