थाना दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनते इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा…
वही थाना दिवस से उच्चाधिकारी रहे नदारद…
मोहनलालगंज उतर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे थाना दिवसों में शनिवार को मोहनलालगंज थाना परिसर में राजस्व विभाग की शिथिलता देखने को मिली थाना परिसर में केवल एक राजस्व निरीक्षक और गिने चुने लेखपाल ही मौजूद थे छोटे से लेकर बड़े उच्च अधिकारी थाना दिवस के लिए जो नामित किए गए है वो सब थाना दिवस से नदारद थे, केवल थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ही थाना दिवस की कमान संभाले रहे और फरियादियों की फरियाद निस्तारण करते रहे। लगातार जिस तरह तहसील व थाना दिवसों में उच्च अधिकारी शिथिलता बरत रहे हैं उससे नहीं लगता कि सरकार की मंशा कि ज्यादा से ज्यादा मामलो का निराकरण थाना तहसीलों में ही निपटाया जाए व आम आदमी को कोर्ट कचहरी , अधिकारियों के चक्कर से बचाया जाय मंशा पर पानी फिरता दिखा अभी हाल ही में कुछ दिन पहले तहसील दिवस मोहनलालगंज में पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लापरवाही पाए जाने पर मोहनलालगंज तहसीलदार का वेतन रोकने का आदेश दिया था इसके बावजूद भी कुछ अधिकारी कर्मचारी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं इससे नहीं लगता है की थाना दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों को त्वरित न्याय मिल पाएगा, सरकार की मंशा के अनुरूप काम न कर कुछ अधिकारी कर्मचारी सरकार की स्वच्छ छवि को धूमिल कर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…