घरेलू विवाद के चलते मां बेटी को पीटा,हालत गंभीर…
बिन्दकी-फतेहपुर। पुराने घरेलू विवाद के चलते मां बेटी को पीटकर घायल कर दिया। पीडि़त मां बेटी परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मां बेटी को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव में पुराने घरेलू विवाद के चलते सरला देवी 65 वर्ष पत्नी शिव कुमार मिश्रा तथा उनकी पुत्री सपना मिश्रा 23 वर्ष को पीटकर जख्मी कर दिया गया। पीडि़त मां बेटी पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल मां-बेटी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल के लिए भेजा गया। इस मामले में पीडि़त वृद्ध महिला सरला देवी ने बताया कि पुराने घरेलू विवाद के चलते चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा तथा उनकी पत्नी सीमा मिश्रा आदि ने मां बेटी के साथ मारपीट की है। जिसके चलते दोनों लोग घायल हुए हैं जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोट…