नेशनल क्राॅप इन्श्योरेन्स प्रोग्राम के अन्तर्गत 100 करोड़ स्वीकृत…

नेशनल क्राॅप इन्श्योरेन्स प्रोग्राम के अन्तर्गत 100 करोड़ स्वीकृत…

लखनऊ 08 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल क्राॅप इंश्योरेन्स प्रोग्राम के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि 450 करोड़ रूपये के सापेक्ष अवशेष धनराशि 100 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी उप सचिव कृषि, राधेश्याम ने देते हुये बताया कि शासन द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
राधेश्याम ने बताया कि शासन द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय उसी मद में किया जायेगा, जिस मद के लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है। स्वीकृत की जा रही धनराशि यदि किसी ऐसे खाते में रखी जाती है, जिससे ब्याज अर्जित हो, तो ब्याज की धनरसशि राजकोष में जमा करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह भी निर्देश दिये गये हैं कि योजनांतर्गत स्वीकृत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र पूर्ण विवरण के साथ शासन को उपलब्ध कराया जाए। कृषि निदेशक का दायित्व होगा कि स्वीकृत की जा रही धनराशि उपलब्ध बजट सीमा के अन्तर्गत रहेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…